image

खंदौली मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया बाल दिवस

मुकेश पाराशर

आगरा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सेमरा खंदौली आगरा में धूमधाम ,उमंग उत्साह, हर्ष उल्लास के साथ बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गोपाल दास शर्मा ने मां गायत्री व पंडित जवाहरलाल नेहरू के  चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों का चंदन तिलक लगाकर भावपूर्ण अभिनंदन कर शुभ आशीष प्रदान किया विद्यार्थियों ने विस्तृत गगन के उन्मुक्त पंछी के समान हर्ष अतिरेक भावनाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों विविध गतिविधियों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने प्रिय चाचा नेहरू के आदर्शों जीवनी को स्मरण करते हुए सर्वतोमुखी विकास व उन्नति का संकल्प लिया। सभी बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं के निर्देशन में सहयोग और सहकार के साथ तैयारी कर विविध व्यंजनों खाद्य सामग्रियों की स्टॉल को सजाकर बाल मेले का भव्य प्रदर्शन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय हाई स्कूल सेमरा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आराधना सिंह व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुसज्जित  विविध स्टॉल, बाल मेले का अवलोकन किया विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रेरित, पुरस्कृत किया गया। तैयारी मार्गदर्शन व्यवस्था व सहयोग में शिक्षिकाओं श्रीमती गीतू तिवारी, श्रीमती गुंजन शर्मा, श्रीमती सुधा प्रभा, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती गीतिका सिन्हा, श्रीमती रिंकी शर्मा, कनिष्ठ सहायक श्री यश वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post Views : 439

यह भी पढ़ें

Breaking News!!