image

IAF Agniveer Recruitment : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को 4 दिन में 94000 से ज्यादा मिले आवेदन

IAF Recruitment : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून को शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अब तक 94000 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।

IAF Agniveer Recruitment : भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के चार दिन के अंदर 94,281 आवेदन मिले हैं। योजना की घोषणा 14 जून को की गयी थी जिसके बाद इसके खिलाफ कई राज्यों में करीब एक सप्ताह तक हिंसक प्रदर्शन हुए और कई विपक्षी दल इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने ट्विटर पर लिखा, ''(सोमवार को) सुबह 10:30 बजे तक कुल 94,281 लोगों ने अग्निवीर वायु के लिए आवेदन किया है।'' वायुसेना को योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन मिले थे। सरकार ने कहा है कि योजना के तहत साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के बीच के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा और उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा। 

उल्लेखीय है कि वायु सेना ने वायु अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2022 को शुरू किए गए थे। आईएएफ में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है।

IAF भर्ती शैक्षणिक योग्यता :

- आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स। 

साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा 
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच हुआ हो। अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरण पास कर लेता है तो एनरोलमेंट के दौरान अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए। वह सीना 5 सेमी फुला सके।

आवेदन फीस - 250 रुपये 
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

Post Views : 333

यह भी पढ़ें

Breaking News!!