image

खंदौली में गरीब, असहाय, दिव्यांग लोगों हेतु निःशुल्क कंबल वितरण

आगरा

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित प्रदेश मे चल रही शीत लहर को देखते हुए गरीब, असहाय, दिव्यांग लोगों हेतु निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम क्षेत्र पंचायत कार्यालय खंदौली पर आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा किया गया इस अवसर पर 50 कंबल वितरित किए गए जिसमे खंदौली, रामनगर , हाजीपुरखेड़ा, उजरई, पोइया ग्राम पंचायत के लाभार्थी शामिल रहे ,इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय शर्मा, बीडीओ खंदौली रामवंत, संतोष शर्मा जूनियर इंजीनियर, एडीओ पंचायत बृजमोहन, फिरोजपाल लेखपाल, संदीप शर्मा लेखपाल, गोपाल पूर्व प्रधान, अनुज उपाध्याय, भीमसेन चौधरी, रिंकू चौधरी भाजपा मंडल संयोजक, कुलदीप चौहान उपस्थित रहे।

Post Views : 301

यह भी पढ़ें

Breaking News!!