image

तीन तलाक के बाद बेटियों के लिए दर-दर भटक रही महिला, मदद के लिए पीली सेना, डी.सी.पी से की शिकायत

डीके श्रीवास्तव

आगरा। दिनांक 25,5,2024 को मैं शबाना खंडेलवाल अध्यक्ष सशक्त पीली सेना 2 दिन पहले यह मामला मेरे संज्ञान में आया और लड़की ने हमसे मदद मांगी उसका कहना था की रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है  विमलेश कुमार से हमने भी बात की पर उन्होंने कहा कि मैडम कार्यवाही चल रही है जबकि लड़की के घर वालों का और लड़की का कहना था कि वह लोग उनके साथ उठते बैठते हैं थाने में तब हमने कलेक्ट्रेट जाकर DCP  से शिकायत दर्ज कराई की एक तरफ तो हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटियों की रक्षा महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रही है और वही बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं उस बच्ची का  इतना कसूर था कि उसके दो बेटियां हुई बस इस बात की उसकी सजा दी गई उसके साथ दुर्व्यवहार व्यवहार किया गया मारा पीटा गया और घर से निकाल दिया गया 25 लाख की डिमांड के साथ तीन तलाक देकर, हमारा कहना है कि बेटा या बेटी जो भी हो उसमें मां का कोई हाथ नहीं होता वह ऊपर वाला जानता है कि वह  किसको भेज रहा है बेटा या बेटी को फिर अकेले मां को दोषी क्यों माना जाता है आज वह मां अपनी बेटियों के लिए दर-दर भटक रही है Dcp साहब ने हमें आश्वासन दिया है और विमलेश जी को आदेश दिया है गिरफ्तारी का अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बच्चियों के साथ वही धरने पर पर बैठ जाएंगे कलेक्टर  पर क्योंकि हमारा मानना है की बेटियों के सम्मान बिना हर बदलाव अधूरा है औरत अगर ममता की मूरत है तो दूसरा नाम काली भी है हमारे साथ हमारी सेना के लोग शामिल थे जिसमें मोहम्मद ताज,शानू खान,, दानिश खान, इरशाद कुरैशी,, सरफराज, हरिकिशन, हिना, नसीम, बिल्किस,, अल्फा शमीम, तरन्नुम, अनिका, रेखा, फरजाना, रेशमा,, अनिका आदि मौजूद थी

शबाना खंडेलवाल अध्यक्ष सशक्त पीली सेना

Post Views : 71

यह भी पढ़ें

Breaking News!!