image

जन मानव उत्थान समिति ने वितरण किए बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड

डीके श्रीवास्तव

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति द्वारा आज डॉ अम्बेडकर इंटर कॉलिज इंद्रगढ़ी गोविंदपुरम गाजियाबाद में संस्था के अभियान 
स्वच्छ बेटी स्वस्थ भारत योजना के तहत 300 बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण किया 
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व संस्था की महानगर अध्यक्ष डॉ साधना सिंह ने सभी जरूरतमंद बेटियो को उन दिनों में किस प्रकार से सेनेट्री पैड का यूज़ किया जाना चाहिए सभी बेटियों को समझाया उसके बाद संस्था के सदस्यों ने संस्था की तरफ से सभी बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था ने एक अभियान चलाया हुआ जिसका नाम स्वच्छ बेटी स्वस्थ भारत अभियान के तहत हमारी संस्था सम्पूर्ण भारत में उन दिनों में जरूरतमंद बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण कर रही है व उनको किस प्रकार से इस्तेमाल करना चाहिए व उसके बारे सारी बारीकियां बता रहे है हमारी  संस्था ने अभी तक कई राज्य व सैकड़ो जिलों व हजारों गांव देहात में इस तरह से अभियान चलाया जा रहा है । इस योजना में अभी तक देश की लाखों बेटियां जागरूक हो चुकी है 
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रंजीत सिंह ने कहा कि जन मानव उत्थान समिति द्वारा किया गया यह कार्यक्रम से हमारे स्कूल की जरूरतमंद बेटी जो उन दिनों में किसी को कुछ नही बताती व किसी से भी इस ओर कोई बाते नही करती लेकिन आज ऐसा लगा कि हमारी स्कूल की बेटियों का भी इस ओर सुनने वाले आ गए । जन मानव उत्थान समिति द्वारा इस कार्यक्रम से बेटी जागरूक हो कर स्वस्थ रहने के साथ साथ अपने देश को भी स्वच्छ रख सकती है ।
इस अवसर पर संस्था की महानगर अध्यक्ष साधना सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा जिले में बेटियों के अवेयरनेस के कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी बेटियों को अपने हाथों से  सैनेट्री पैड का फ्री वितरण किया एवं सभी को संबोधित किया हमारी संस्था की कोशिश होगी कि हमारी संस्था संपूर्ण जिले में लाखों बेटियों को अवेयरनेस एवं हाइजीन पर जागरूक कर उन्हें स्वस्थ बनाएं एवं भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हमारी संस्था पूरी मदद करें हमारी कोशिश होगी कि हम देश की तरक्की उन्नति में देश की सरकार के साथ मिलकर देश को मजबूत व आगे ले जाने का काम करें। 

Post Views : 300

यह भी पढ़ें

Breaking News!!