उत्तर प्रदेशलखनऊ

विकास कार्य पैदा करते हैं जनता के मन में जनप्रतिनिधि के प्रति भरोसा : डा दिनेश शर्मा

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विकास कार्य जनता के मन में जनप्रतिनिधि के प्रति भरोसा जगाते हैं। उनका कहना था कि भाजपा का कार्यकर्ता ही पार्टी की जीत का आधार है। ये पार्टी के लिए हर तरह से समर्पित होकर कार्य करता है। जनता के सीधे सम्पर्क में रहने के कारण पार्टी अच्छे कार्यों की जहां इसे प्रशंसा सुनने को मिलती है वही अगर कोई कार्य होने से रह जाए तो फिर उलाहना भी इसे ही सुननी पडती है। इसलिए ये याद रखना चाहिए कि छोटे कार्य अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।
चौक बाजार कालीजी वार्ड के अन्तर्गत 1 करोड की लागत के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए सांसद ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। दस साल पहले यूपी में मात्र दो हवाई अड्डे हुआ करते थे पर आज यहां पर 22 हवाई अड्डे है। विपक्ष की सरकार ने आधी अधूरी मेट्रो बनाई थी पर आज प्रदेश के 7 जिलों में मेट्रो के जरिए लोगों को बेहतरीन आवागमन की सुविधा मिल रही है। पहले यूपी के लोगों को महाराष्ट्र और गुजरात का विकास अच्छा लगता था पर आज महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को यूपी का विकास शानदार लग रहा है। ये बदला हुआ प्रदेश है। यहंा पर सबके साथ न्याय है। इस देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डा शर्मा ने कहा कि लखनऊ में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा चुनाव के लिए नहीं बल्कि जनता की सहूलियत के लिए लगातार कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार चुनाव में मिल रही हार से बौखला गया है। इसलिए वह कभी ईवीएम को , तो कभी चुनाव आयोग को एवं कभी भाजपा की सरकार को दोषी ठहरा रहा है। असल में दोषी विपक्षी दलों का नेतृत्व है जो सिर्फ एक पक्ष की बात करके लोगों के बीच में भेदभाव करता है। इसीलिए जनता उसे हराकर दंड दे रही है। अब तुष्टीकरण की दुकान चलने वाली नहीं है। अब केवल सबको साथ लेकर चलने वालों का ही समय है।
उन्होंने कार्यक्रम के मध्य में ही जनता की मंाग पर तमाम नए कार्यों के लिए भी सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की। उन्होंने स्व लालजी टंडन एवं स्व गोपाल टंडन की स्मृति में दो कक्ष निर्माण के लिए भी सहमति प्रदान की है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री अनुराग मिश्रा अन्नू जी, पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष श्री सुरेश अवस्थी जी, पूर्व पार्षद श्री गिरीश शुक्ला जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेश मिश्रा लल्लू जी, श्री उत्तम कपूर, और पार्षद श्री सुनील शुक्ला, श्री कपिल शर्मा, श्री प्रदीप जेटली जी, श्री गोपाल साहू जी, श्री ऋषि कपूर जी, श्री विमर्श रस्तोगी जी, श्री शालू टंडन जी, श्री राजीव मेहरोत्रा जी, श्री अनूप मिश्रा जी, श्री रितेश टंडन जी, श्री ऋषि कपूर श्री रिद्धि किशोर गौड़,श्री अनिल सारस्वत जी, श्री संजीव झींगरन जी, श्री डीपी सिंह जी आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button