उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

आगरा फोर्ट-एटा पसेंजर का शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

फिरोजाबाद। दिनांक 28.11.2025 को माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं पंचायती राज, प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने माननीय विधायक, एत्मादपुर, डा. धर्मपाल सिंह जी की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 51901 आगरा फोर्ट-एटा पसेंजर के ठहराव को शिवालय टेहू स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया । इस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से लंबे समय से मांग कर रही थी ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य श्री, दीपक कुमार ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित जन समूह को सबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके सशक्त आधारभूत ढाँचे और कुशल परिवहन प्रणाली पर निर्भर करती है। उत्तर प्रदेश में तेज़ी से विकसित हो रहे परिवहन साधनों का सीधा प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर दिखाई दे रहा है । भारतीय रेल इस विकास यात्रा की सच्ची जीवनरेखा है – और उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल इस दिशा में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।

प्रयागराज मंडल नई दिल्ली से हावड़ा के मध्य 750 किलोमीटर लंबे गाजियाबाद–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सेक्शन तक विस्तृत है – जो भारतीय रेल का सबसे लंबा ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन है, जहाँ उच्चतम संरक्षा मानकों के साथ परिचालन किया जा रहा है ।

माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं पंचायती राज, प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि, 26.56 करोड़ रुपये की लागत से एटा गुड्स शेड का उन्नयन कार्य किया जा रहा है, इससे इस क्षेत्र के व्यापार एवं विकास को नई राह मिलेगी । एटा-बरहन सेक्शन में सुगम यतायत के लिए समपार संख्या 22, 24, 25, 48, 61, 68 को बंद करने के लिए 350 करोड़ रुपये की लागत से 2 लेन के रोड ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत टूंडला स्टेशन का विकास 12.59 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है । इस कार्य के पूर्ण होने से यात्री सुविधाओं में नया अध्याय जुड़ जाएगा । इसके अतिरिक्त टूंडला जंक्शन पर 22 रुपये करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है । इससे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना सुगम हो जाएगा ।

टूंडला – मितावली खंड के समपार फाटक संख्या- 75 के स्थान पर 50.50 करोड़ रुपये की लागत से, बरहन यार्ड के समपार फाटक संख्या- 79 के स्थान पर 48.75 करोड़ रुपये की लागत एवं टूंडला जंक्शन यार्ड में समपार फाटक संख्या- 71 के स्थान पर 53.65 करोड़ रुपये की लागत से रोड ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है । इनमें से एवं टूंडला जंक्शन यार्ड का रोड ओवर ब्रिज दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।

इस अवसर पर माननीय विधायक, एत्मादपुर, डा. धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि रेलवे द्वारा गाड़ियों के ठहराव, नई गाडियाँ और उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है । स्टेशनों पर स्वच्छता और शौचालय से लेकर हर सुविधा को विकसित किया जा रहा है ।

शिवालय टेहू स्टेशन के लिए आज का दिन बेहद सुखद है । आज से आगरा फोर्ट – एटा – आगरा फोर्ट पसेंजर का शिवालय टेहू स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 51901 आगरा फोर्ट-एटा पसेंजर के शिवालय टेहू स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान का सायं 06:50/06:51 बजे एवं गाड़ी संख्या 51902 एटा- आगरा फोर्ट पसेंजर के शिवालय टेहू स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान प्रातः 08:33/08:34 बजे रहेगा ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी । इस कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन मिश्रा, ट्रेन मैनेजर/टूंडला ने किया ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button