आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

टी०बी० मरीजों को पोषण पोटली का वितरण

डीके श्रीवास्तव

आगरा। टी० बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को अपर निदेशक, चि०स्वा०प०क० आगरा मण्डल, आगरा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद आगरा की टी०बी० यूनिट आगरा सेन्ट्रल के 50 टी०बी० मरीजों को पोषण पोटली का वितरण निःक्षय मित्र हेल्प आगरा के सौजन्य से किया गया।
डॉ० सुखेश गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, आगरा द्वारा बताया गया कि मरीज को जो पोषण पोटली दी जाती है उसमें भुने चने, दाल, सोयाबीन, दलिया, मूंगफली, सत्तू, प्रोटीन पॉवडर आदि होता है, जो टी०बी० मरीजों को दवा के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है।
इस कार्यक्रम में डॉ० राजेन्द्र कुमार अरोड़ा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय आगरा, डॉ० पुष्पलता मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, डॉ० संतोष कुमार, विभागाध्यक्ष, टीबी एण्ड चेस्ट, एस०एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा, डा० संजीव लवानियाँ निदेशक एस०टी०डी०सी०, आगरा, डा० प्रकाश चन्द्रा आरटीपीएमयू, आगरा डा० एस०के० राहुल, उप जिला क्षय रोग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button