
फिरोजाबाद। टूंडला समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं लोकसभा सदस्य ओमप्रकाश यादव की देखरेख में कोलकाता से 64 दिवसीय माता शाकंभरी पदयात्रा गढ़ीजाफर होते हुए टूंडला ओवरब्रिज पहुंची जहां समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा कर यात्रा स्वागत किया।
माता शाकंभरी पदयात्रा कोलकत्ता से गीत मंगलाचार करते हुए फिरोजाबाद से गढ़ीजाफर होते हुए सोमवार को टूंडला ओवरब्रिज पहुंची जहां शांकभरी पदयात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद पदयात्रा टूंडला से एत्मादपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।



