स्कूल में क्रिसमस कार्निवल की धूम: कनिष्ठ वर्ग के नन्हे सितारों ने बिखेरी खुशियों की चमक

आगरा। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में कनिष्ठ वर्ग के लिए एक भव्य क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। विद्यालय का प्रांगण रंग-बिरंगे गुब्बारों, क्रिसमस ट्री और झालरों से सजा हुआ था, जो उत्सव के उल्लास को और बढ़ा रहा था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग गतिविधियाँ रहीं। कार्निवल में बच्चों के लिए विशेष रूप से फूड स्टॉल्स, दिलचस्प गेम्स स्टॉल्स, म्यूजिक, डांस, थ्रो द रिंग, बैलून शूटिंग और हॉर्स राइडिंग का प्रबंध किया गया था। बच्चों ने जहाँ एक ओर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया, वहीं दूसरी ओर घुड़सवारी और बैलून शूटिंग जैसी गतिविधियों में अपना उत्साह दिखाया।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह उत्सव केवल मनोरंजन मात्र नहीं है बल्कि हमारे बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को पंख देने का एक माध्यम है। क्रिसमस का पर्व हमें प्रेम, करुणा और साझा करने की सीख देता है। कनिष्ठ वर्ग के इन नन्हे बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान है, वही हमारे विद्यालय की असली सफलता है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं बल्कि उन्हें एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है जहाँ वे अपनी रचनात्मकता को निखार सकें। नए साल की पूर्व संध्या पर मैं यही कामना करता हूँ कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में ऊँचाइयाँ छुएं बल्कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। खेल और मनोरंजन शिक्षा का अभिन्न अंग हैं जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अनिवार्य हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी जैन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक कौशल और टीम भावना का विकास होता है। क्रिसमस की खुशियाँ और नए साल का संकल्प बच्चों को जीवन में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार और मिठाइयां बांटीं जिससे पूरा वातावरण जिंगल बेल्स की धुन और बच्चों की खिलखिलाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर डैंग, योगी चाहर, पूजा यादव, दीपा शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।



