उत्तर प्रदेशहाथरस

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जल रहे अलाव, ठिठुर रहे राहगीर

हाथरस। जिले में इन दिनों कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। इसके बावजूद शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरों, मजदूरों, यात्रियों और असहाय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों, बाजारों और अस्पतालों के आसपास हर साल ठंड के मौसम में नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाए जाते थे, जिससे रात के समय ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, रिक्शा चालकों, ढकेल लगाने वालों और दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को राहत मिलती थी, लेकिन इस बार अब तक शहर के किसी भी प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। सुबह और देर रात यात्रा करने वाले लोग ठंड से ठिठुरते दिखाई दे रहे हैं। बस स्टैंड पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा करने वाले यात्री सर्दी से बचने के लिए इधर-उधर दुबकते नजर आते हैं। कई जगह लोग कागज, पत्ते या लकड़ी के छोटे टुकड़े जलाकर तापते नजर आते हैं। सामाजिक संगठनों की ओर से शहर में लगातार अलाव जलवाए जाने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि सर्दी हर दिन बढ़ती जा रही है और सबसे अधिक परेशानी गरीब, मजदूर, बुजुर्ग और बेघर लोगों को हो रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से अलाव जलवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि शासन स्तर से इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह ने बताया कि ठेका उठ चुका है। जरूरत के हिसाब से जहां-जहां आवश्यकता है, वहां लकड़ी डलवाकर अलाव जलवाए जा रहे हैं। अगर ठेकेदार ने लकड़ी नहीं डाली है तो जांच कराई जाएगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button