आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में गरजा ब्राह्मण समाज, सम्मेलन में उठा पुलिस उत्पीड़न और गुमशुदा बिटिया का मुद्दा

आगरा। रामनगर खंदौली क्षेत्र में सेमरा रोड स्थित एमजी फार्म हाउस में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन एवं चिंतन शिविर में ब्राह्मण समाज का आक्रोश और चिंतन दोनों देखने को मिला। सम्मेलन में दूर-दराज से पहुंचे ब्राह्मण बंधुओं ने समाज की समस्याओं, एकता और मार्गदर्शन को लेकर खुलकर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत सुंदरकांड के पाठ से हुई, जिसके पश्चात हवन संपन्न कराया गया इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने समाज को संगठित रखने, युवाओं को दिशा देने और सामाजिक अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की बात कही। सम्मेलन की अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक श्री राम शर्मा (नगला मट्टू) ने की।

सम्मेलन में किरावली निवासी राजू शर्मा से जुड़े पुलिस उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की गुमशुदा बिटिया तान्या मिश्रा का मामला भी सम्मेलन में गूंजा। वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन माह बीत जाने के बावजूद आगरा पुलिस गुमशुदा बिटिया को खोजने में असफल रही है। सरकार जहां ‘बेटी पढ़ाओ–बेटी बचाओ’ का नारा देती है, वहीं जमीनी स्तर पर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

सम्मेलन में पहुंचे तान्या मिश्रा के परिजनों ने समाज के लोगों के समक्ष अपनी पीड़ा रखते हुए न्याय दिलाने की मांग की। इस पर आगरा के समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक स्वर में समर्थन जताते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही डीएसपी आगरा से मुलाकात कर निर्धारित समय सीमा में गुमशुदा बिटिया को खोजने की मांग रखेंगे।

सम्मेलन में कई ब्राह्मण संगठनों ने सहभागिता कर समाजहित में एकजुट रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा दाढ़ी वाले,मनीष उपाध्याय,पवन पण्डित,आनंद शर्मा,अनीष उपाध्याय एवं अंकित शर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र शर्मा एवं मनीष उपाध्याय ने किया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से नरेंद्र उपाध्याय, सुनील शर्मा, विनोद शर्मा,पवन समाधिया,मनोज शर्मा,नागेंद्र उपाध्याय,ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, विष्णु प्रधान, डॉ. तरुण शर्मा, विश्वकांत मिश्रा, राजेश शर्मा, विनोद उपाध्याय (उजरई), गोपाल प्रधान, पाला शर्मा,पवन शर्मा,अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे। सम्मेलन के माध्यम से समाज को संगठित होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश दिया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button