अपराधआगराउत्तर प्रदेश
दुकानदार को चाकू मारनेवाला गिरफ्तार

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के जेपी नगर में रविवार को दुकान पर बैठे युवक पर छुरी से हमले में पुलिस ने एक आरोपित को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान आवास विकास निवासी अल्फेज के रूप में हुई है। अन्य आरोपित फैजान और पप्पू अभी फरार हैं। पीड़ित सोहेल के अनुसार, 11 जनवरी को वह अपने बड़े भाई शाहिद के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान अल्फेज, फैजान और उनके पिता पप्पू वहां पहुंचे व गाली देकर चाकू मार दिया।



