रुड़की।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी,रुड़की) का दीक्षांत समारोह इस वर्ष आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए ऐतिहासिक भरा रहा। आईआईटी के दीक्षांत सभागार में आयोजित समारोह में आईआईटी के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।दीक्षांत समारोह में आईआईटी के निदेशक केके पंत तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉक्टर बीआर मोहन रेड्डी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष प्रदान की गई।समारोह की मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष सुश्री देवजानी घोष ने कहा कि आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए देश-विदेश में रोजगार के लिए अपार संभावनाएं हैं,जो यहां से डिग्रियां प्राप्त कर देश-विदेश में बेहतर भविष्य के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य निर्माण में इन छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा तथा भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित होगा।देवजानी घोष ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और आईआईटी के छात्र एवं छात्राओं का इसमें विशेष योगदान है।आईआईटी रुड़की राष्ट्रीय महत्व का स्थान है,जो इंजीनियरिंग,विज्ञान,प्रबंधन,वास्तु कला,नियोजन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करता है।सन् 1847 में अपनी स्थापना के बाद संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस वर्ष के दीक्षांत समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण स्नातक छात्राओं के अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धि है,जो वर्ष 2022 में 18.84% से बढ़कर 2024 में 23.16% हो गई जोकि लैंगिक विविधता और समावेश के प्रति आईआईटी रुड़की की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।आईआईटी रुड़की के हुए 24-वें दीक्षांत समारोह में कुल 2513 उपाधियां प्रदान की गई।स्नातक करने वाले छात्रों में 1277 स्नातक,794 स्नाकोत्तर एवं 442 पीएचडी छात्र शामिल हुए मेधावी छात्रों को कुल 143 पुरस्कार एवं पदक प्रदान दिए गए।इस अवसर आईआईटी की जनसंपर्क अधिकारी सोनिका व स्पर्श राना सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
Read Next
आगरा
3 weeks ago
स्कूल के बच्चे 18 को करेंगे ‘पानी की पंचायत’
आगरा
4 weeks ago
डीएम का आ गया आदेश, स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई
2 weeks ago
दयालबाग (कला) विज्ञान (और इंजीनियरिंग) पर 6वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
3 weeks ago
दयालबाग़ में 300 छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष पौध रोपण कर दिया संदेश
3 weeks ago
स्कूल के बच्चे 18 को करेंगे ‘पानी की पंचायत’
3 weeks ago
आप्टा ने बाईस शिक्षकों को शिक्षक रत्न से किया सम्मानित
3 weeks ago
भारत के सबसे प्रमुख इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जयंती पर याद किये
3 weeks ago
प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में बच्चों ने लगाई हिंदी की चौपाल
3 weeks ago
कला संकाय में द्विदिवसीय कार्यशाला व व्याख्यान का आयोजन
4 weeks ago
डीएम का आ गया आदेश, स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई
4 weeks ago
वाहनों की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से ज्यादा मिली तो होंगे सीज
September 7, 2024