आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

उत्कृष्ट शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार के लिए विश्वविद्यालय दृढ संकल्पित : प्रो०आशु रानी

डीके श्रीवास्तव

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में प्रोजेक्ट ओपन क्लास के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफ़ेसर आशु रानी कुलपति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस विशेष व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता केंद्रीय हिंदी संसथान में वरिष्ठ प्रोफेसर उमापति दीक्षित थे उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि भारत की प्रत्येक परंपरा के पीछे पूरा विज्ञानं था। हमारी सभी प्रथाएं वैज्ञानिक सोच पर आधारित रही है। बाद के काल खंडो में आक्रांताओ ने उन्हें नष्ट कर दिया और कुछ के प्रति भारतीयों के मन में कमतर की भावना विकसित कर दिया जिससे हम वैश्विक मंच पर पिछड़ते चले गए। आज अब भारत में फिर से पुनर्जागरण का कल चल रहा है जिसे हमें समझना होगा और अपना अपना सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा द्वारा सम्पादित तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी को कुलपति महोदया ने लोकार्पित किया। प्रोफ़ेसर आशु रानी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रो में प्रसन्नता के साथ अपनी सेवाओं के लिए इंडियन बैक खंदारी ब्रांच की अधिकारी श्रीमती नेहा गोयल , ताज महल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे व इंडिया पोस्ट के अशोक गौरव जैन को कुलपति ने मुस्कान सेवा सम्मान-2025 प्रदान किया। प्रोफ़ेसर आशु रानी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय उत्क्रिस्ट शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार के लिए दृढ़ संकल्पित है। बहुत कुछ किया जा चुका है और बहुत कुछ किया जाना बाकी है जो समाज के पूर्ण सहयोग से संभव होगा। प्रोफ़ेसर आशु रानी ने कहा कि विश्विद्यालय अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और हम नयी ऊर्जा के साथ समाज निर्माण में अपना सहयोग करेंगे। विश्विद्यालय ने NAAC में A + ग्रेडिंग के साथ साथ NIRF में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है और इसमे आगे और सुधर किया जायेगा। कुलपति ने कहा कि आज विश्व विद्यालय शिक्षा , खेल व सामाजिक सेवा हर क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है. कार्यक्रम का सञ्चालन प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा ने कियाI

Share this post to -

Related Articles

Back to top button