आगरा

मलूपुर में दलित बस्ती की गलियों व घरों में भरा पानी, उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

आगरा। खंदौली विकास खण्ड की ग्राम सभा मलूपुर में गांव का गंदा पानी दलित बस्ती की गलियों व मकानों में भर जाता है।
ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए गन्दे पानी से ही गुजरना पड़ता है। गांव के कई व्यक्तियों के पैरों में फोड़े हो गए है। सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को परेशानी होती है कभी कभी तो बच्चों की किताब भी पानी में गिर जाती हैं।
उक्त समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज दिनांक 13/08/2024 को ग्रामीणों ने एत्मादपुर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने निम्नलिखित मांग की
1= दलित बस्ती के गन्दे पानी की निकासी का स्थायी हल निकाला जाय।
2= दलित बस्ती में टूटे हुए नाली व खरंजों को भी बनबाया जाय।
3= दलित बस्ती में बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाय
ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री राजेन्द्र सिंह जाटव सुभाष उपाध्याय अमीचंद जाटव, विकास भारती, जितेन्द्र धनगर, रामकिशन भारती, रामसिंह, अर्जुन सिंह, पप्पू मास्टर, अजीत सिंह, दिनेश कुमार, धनी राम, लोकेंद्र सिंह बाबू कुमार,
सर्व श्रीमती माया देवी, विमला देवी, अंगूरी देवी, विमला देवी, रामकली, छाया देवी, हरिप्यारी देवी, मछला देवी आदि शामिल रहीं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button