वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, कहा आज पूरा देश डूबा है देशभक्ति में
रुड़की।राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का इतिहास बलिदानियों से भरा पड़ा है।देश को आजाद करने में जिन हजारों लाखों बलिदानियों में अपनी वीरगति दी,उनकी बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर तिरंगा के आह्वान पर आज पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आवास पर आए और उन्होंने उन परिवारों को अपनी सांत्वना दी,जिनके परिवारों में किसी न किसी की आकस्मिक मृत्यु हुई है। श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्ड़ता को कोई नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए अपनी मातृ भूमि की रक्षा का संकल्प इस अवसर पर लें।