कैप्टन शहीद शुभम गुप्ता की स्मृति में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
आगरा। तिरंगा फाउंडेशन के अंतर्गत 15 अगस्त को कैप्टन शहीद शुभम गुप्ता की स्मृति में एक तिरंगा यात्रा अमर होटल से प्रारंभ होकर उनके स्मृति स्थल कुआं खेड़ा पर पहुंची। इस तिरंगा यात्रा में पैदल चलकर आगरा के सभी समाजसेवी संगठनों एवं भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं सभी ने बढ़-चढ़कर पैदल यात्रा में भाग लिया।
कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में निकली गयी तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, विधायक जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक विजय शिवहरे, तरुण शर्मा, प्रमोद सिंघल, मुकेश मित्तल, केशव गुप्ता, तपन अग्रवाल, अमितेश दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर सिंह फौजदार, रवि शिवहरे, अजय तिवारी, हिमांशु सचदेवा, सुनील दुबे, राजेश गर्ग, रोहित पुरी सहित सेकड़ों लोग कैप्टन शहीद शुभम गुप्ता की स्मृति में निकली गयी तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे।