आगरा

शिक्षा को रोजगारपरक बनाना होगा

आगराः लीडर्स आगरा ने इस सप्ताह का ‘तपन सम्मान’ पूर्व कुलपति डा.जीसी सक्सैना को दिया। उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घजीवन की कामना की गई।
लीडर्स आगरा द्वारा प्रत्येक सप्ताह ‘चलें शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के समर्पित बुजुर्गों को सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को आरबीएस कालेज के पूर्व प्राचार्य, अवध विवि, फैजाबाद और आगरा के डा.भीमराव आंबेडकर विवि के पूर्व कुलपति, 84 वर्षीय डा.गिरीशचंद सक्सैना का अभिनंदन किया। लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने उन्हें शाल ओढ़ाया और प्रमुख क्रिकेटर समीर चतुर्वेदी ओर समाजसेवी श्रुति सिन्हा, कळक्ट्री के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरिकान्त शर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया,इलायची की माला डॉ अशोक कुशवाह, एस. के बग्गा ने पहनाई,उनको लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन की ओर से” तपन सम्मान”से समीर चतुर्वेदी, सुनील जैन, श्रुति सिन्हा, राहुल जैन, रोबिन जैन, राजू सविता,के अलावा नवाज़ा अभियान के संयोजक आदर्श नंदन गुप्ता ने। सुनील जैन ने कहा कि डा.सक्सैना ने अपने जीवन को शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया है,यूपी के दो उत्कृष्ट विश्वविद्यालय के कुलपति का भार संभाल कर उन पर शहर को ही नहीं पूरे देश को गर्व है। उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।
डा.सक्सैना ने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल यह नहीं कि युवा सरकारी, गैरसरकारी सर्विस करें, बल्कि शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा नयी शिक्षा नीति एक अच्छा प्रयास है,शिक्षित युवक बहुत अच्छी तरह से रोजगार कर रहे हैं और करना भी चाहिए। तभी हमारे देश से बेरोजगारी कम हो सकेगी। कार्यक्रम संयोजक आदर्शनन्दन गुप्त ने बताया की उन्होंने 50 से ज्यादा छात्र / छात्राओं को पी. एच. डी कराने मे गाइड की जिम्मेदारी उन्होंने निभाई है, 75 से ऊपर उन्होंने पेपर प्रकाशित किये है, इसके अलावा 105 कॉन्फ्रेंस कराने मे उनका मेहत्वपूर्ण योगदान रहा, एजुकेशन प्रमोशन सोसाइटी, भारत के सलाहकर भी रह चुके है,उनको 40 का टीचिंग देने का अनुभव है |
इस अवसर पर सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, समीर चतुर्वेदी, श्रुति सिन्हा, हरिकांत शर्मा,एस. के बग्गा, डॉ अशोक कुशवाह, रोबिन जैन, राहुल जैन, राजू सविता मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button