आगरा
भगवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी दीदी ने भाइयो की कलाई पर राखी बांधी
आगरा। रक्षाबंधन पर्व ताजनगरी फेस टू स्थित पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में मनाया गया। इस दौरान भगवताचार्य पंडित गरिमा किशोरी दीदी ने भाइयो की कलाई पर राखी बांधी,
भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मनाया जाता है रक्षा बंधन पर समाजसेवी श्याम भोजवानी को रक्षासूत्र बाँधने आयी पंडित गरिमा किशोरी ने बताया सही मायने में यह पर्व बहन और भाई का एक भाव है एक प्रेम है जो उनके संबंध को जोड़ता है
इस अवसर पर बहिनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बंधन किया वहीं भाइयों ने भी बहिनों को उपहार दिये
ताजनगरी में रही रक्षाबंधन पर्व की धूम
पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में मना पर्व
बहिनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
पंडित गरिमा किशोरी ने भाइयों को बांधी राखी