उत्तर प्रदेश

पूर्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गांधी की जयंती पर याद कर प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

रुड़की।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में स्वर्गीय राजीव गांधी का योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा।संचार क्रांति के जनक,महिलाओं को आरक्षण,युवाओं को अठारह वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार व पंचायती राज जैसे विषयों को प्रमुखता से उन्हीं के द्वारा लाया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान,रीतू कंडियाल,साहिल,जावेद गौड,हेमेंद्र चौधरी,अर्शी,मकसूद, सुलेमान,रुस्तम,नवीन जैन,दीपक वर्मा,भूषण त्यागी,सलमान,भानु प्रताप व शकील आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button