संत की महिमा वेद ना जानें जेता सुने तेता व्ख्याने
आगरा। श्रीकृष्ण गौशाला पावन पवित्र संतो की कुटिया ब्रह्मज्ञानी सद्गुरु स्वामी लीला शाह भगवान की असीम अनुकम्पा से,संतो के सानिध्य में गुरु रूप संगत ने श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ किया इस अवसर पर
पीर डा शंकर नाथ योगी द्वारा सभी को आशीष वचन से अनुग्रत किया संतो द्वारा संकीर्तन भजन पूज्य संत गुरमुख दास उदासीन दास दीपक उदासीन जी
के मुखारविन्द से स्वामी लीला शाह श्री कृष्ण गौशाला पर भजनों की अमृत वर्षा हुई
1, संत की महिमा वेद ना जाने जेता सुन तेता व्खयाने,,,, प्रभु डोरी हाथ तुम्हारे जिअ जंत तेरे धारे,,,,
मालिक तेरे चरनो की रज धूल जो मिल जाये,,,
भजन सुन भक्तो ने अपना जीवन सफल किया
सभी साईं प्रेमियों ने अरदास प्रार्थना आरती में सम्मिलित होकर प्रसाद पाकर झूमते नाचते प्रभु का शुकराना अदा किया कार्यक्रम में आए सभी प्रभु प्रेमियों का अध्यक्ष गिरधारी लाल भक्तयानी द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया
मुख्य रूप से लाल मोटवानी,सतीश पाहुजा, चंद्र प्रकाश सोनी,गिरधारी लाल भक्तयानी,घनश्याम दास देवनानी,परमानंद आतवानी,समाज सेवी श्याम भोजवानी, जय प्रकाश धर्माणी,सुशील नोतनानी, तीर्थदास वरयानी,पूजा भोजवानी,लता भक्तयानी,वर्षा धर्मानी मोना मोटवानी,भोजराज लालवानी, तुलजाराम पुरष्नानी, आनंद नोतनानी,संजय नोतनानी,सुंदर चेतवानी, हरीश टहल्यानी,चिम्मन पेरवानी,सुनील मानवानी, जयहरीश, लक्ष्मण कल्यानी,विजय भाटिया, मास्टर मोहनलाल ,तरुण खेमानी, दयाल भल्ला,जितेंद्र मोटवानी, सतीश मोटवानी,हेमंत, नरेंद्र,जयप्रकाश, हीरालाल, तुलसी,अनीता, सतीश वाधवानी, आदि उपस्थित रहे