खंदौली में पेंतखेड़ा मौजा को भी मिले पड़ोसी गोविंदपुर रामनगर मौजा के बराबर सर्किल रेट : भारतीय किसान यूनियन
आगरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आगरा जिलाध्यक्ष दीपक तौमर के नेतृत्व में पेंतखेड़ा स्थिति एनएस फार्म में किसानों की पंचायत आयोजित की गई पंचायत का संचालन अवधेश रावत जी ने किया और अध्यक्षता लाल सिंह तोमर ने की जिसमें किसानो को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष आगरा राजकुमार तोमर ने कहा कि यूनियन किसानों के साथ है किसानों की मांग जायज हैं पेंतखेड़ा के किसानो के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा पेंतखेड़ा मौजा की जमीन का सर्किल रेट नही बढ़ाया गया तो रोड पर कोई कार्य नही करने दिया जाएगा पड़ोसी गांव गोविंदपुर मौजा का सर्किल रेट अधिक है जबकि पेंतखेड़ा की जमीन कम रेट पर क्यो ली जा रही है पेंतखेड़ा के किसानो को भी गोविंदपुर मौजा के बराबर सर्किल रेट मिलना चाहिए।
जिलाध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि पेंतखेड़ा के किसानो को भी पड़ोसी मौजा के किसानो के बराबर सर्किल रेट मिले नही तो किसी भी कीमत पर कार्य नही करने दिया जाएगा किसानों की पंचायत में पहुंचकर नायाब तहसीलदार नीरज चौधरी और खंदौली थाना अध्यक्ष राकेश चौहान ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किए लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं पंचायत में कैप्टन ओमवीर सिंह किशन सिंह नेताजी दिलीप सिंह यादराम विद्याराम चंद्रभान हरिओम सिंह ब्लाक प्रमुख सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे पंचायत का संचालन अवधेश रावत ने किया तो वही अध्यक्षता किशन सिंह राही ने की