एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया
आगरा। दिनांक: 24 अगस्त 2024, सुबह 11:30 बजे, जेपी सभागार, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी रोड, आगरा में एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमन सुराणा ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम साइंस की एम.ए.और एम.एससी.की छात्राओं को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट्स प्रदान किए। अध्यक्ष सुमन सुराणा ने बताया की हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। सुमन सुराना ने कहा कि यह सर्टिफाइड कोर्स छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहेगा और इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के दौरान एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराणा डायरेक्टर प्रो. अचला गक्खर, डीन प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. अनुपमा गुप्ता, स्टूडेंट एडवाइजर डॉ. रश्मि शर्मा, और डॉ. दीप्ति सिंह सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। सुमन सुराना जी ने शिक्षकों का भी विशेष सम्मान किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को पटका और माला पहना पहन के सम्मान किया