निशुल्क मेडिकल कैंप में किया गया मरीजों का उपचार
आगरा उस्मानी राष्ट्रीय मंच के बैनर तले नारीपुरा मदरसे में मंच का पहले मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया मेडिकल कैंप में लगभग ढाई सौ मरीज को मुफ्त उपचार दवाई बाटी गई निशुल्क कैंप में एसएन मेडिकल कॉलेज के आंख स्पेशलिस्ट डॉक्टर रिजवान की उपस्थिति गणमान्य रही वही कैंप का उद्घाटन नारीपुरा चौकी चार्ज द्वारा किया गया निशुल्क मैडिकल कैंप में आंखों कीजांच थायराइड की जांच आदि के लगभग ढाई सौ मरीजका उपचार मेडिकल कैंप में डॉक्टरों द्वारा किया गया मंच के अध्यक्ष जावेद उस्मानी ने बताया कि हर मा हमारी संस्था उस्मानी राष्ट्रीय मंच द्वारा मेडिकल कैंप ऑन का निशुल्क आयोजन किया जाता है जो की गरीब परिवारों के लिए होता है जो लोग अपना इलाज कराने प्राइवेट डॉक्टर के पास नहीं जा पाए उनके लिए हमारी संस्था निशुल्क मैडिकल कैंप लगती है जिसमें आंखों से संबंधित आंखों कीजांच चश्मा दवाइयां वितरण करना आदि चीज आती हैं अल्लाह रब्बुल इज्जत ने भी कहा है कि गरीबों की मदद करो मैं उसका सिला तुमको दूंगा वही मंच के हाजी अकबर उस्मानी ने कहा कि गरीबों के लिए जितना कम हमसे अल्लाह रब्बुल इज्जत लेता है हम गरीबों के लिए करते हैं यह मेडिकल कैंप हर महीने गरीब बस्तियों में लगाए जाएंगे हर रविवार को आगरा शहर की गरीब बस्तियों में मेडिकल कैंप लगाकर उन गरीब मां बहनों को फायदा पहुंचाने की कोशिश हमारी रहेगी कि जो आंख का नागला थायराइड सेपीड़ित है उन मां बहनों के लिए हमारी संस्था द्वारा हर संभव मदद की जाएगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद रईस उस्मानी आदि लोग शामिल रहे।