आगरा

तीन दिवसीय हजरत औलिया बाबा का जश्ने उर्स मुबारक 1 सितंबर से

आगरा हजरत सैयदना आलिया बाबा रहमतुल्ला अलेह का 365 व सालाना जश्ने उर्स मुबारक आगामी 1 सितंबर 2024 से शुरू होगा दरगाह के सज्जाद नशीं हजरत मियां मुहम्मद हुसैन रशीदी ने बताया कि दरबार औलिया बाबा में जो भी आता है वह खाली हाथ कभी नहीं जाता क्योंकि सैयदना औलिया बाबा रहमतुल्ला अलेह पे के बुजुर्ग हैं आपका शिजारा रसूले खुदा व पीराने पीर दस्तगीर हजरत सैयद महबूब सुभानी अब्दुल कादिर जिलानी से मिलता है आप हजरात सैयदना औलिया बाबा पीराने पीर दस्तगीर गौसुल आजम की जो औलाद में आते हैं सैयदना औलिया बाबा रहमतुल्लाह अलेह के उर्स मुबारक के पहले दिन बाद नमाज असर गुसल शरीफ बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया जाएगा वही बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद शरीफ देर रात्रि तक चलेगा वही उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज असर चादरपोशी गुलपोशी बाद नमाज मगरिब फातिहा लंगर तकसीम किया जाएगा बाद नमाज ईशा महफिले समा का आयोजन देर रात्रि चलेगा उर्स के तीसरे दिन यानी 3 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान खानी 10:30 कुल शरीफ की फातिहा वह रंग की महफिल के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा इसके पश्चात तीन दिवसीय हजरत सैयदना औलिया बाबा रहमतुल्ला अलेह का जश्ने उर्स मुबारक छिपी टोला हन्ना गली पर जश्ने उर्स मुबारक का समापन हो जाएगा आलिया बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक में दूर-दूर से अपनी हाजिरी लगाने अकीदत मंद लोग आते हैं और बाबा के दरबार से फैज पाते हैं आपसे अपील है कि तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक में हाजिरी लगाकर अपनी मन्नता को पाये

Share this post to -

Related Articles

Back to top button