आगराउत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय मंच द्वारा मेडिकल कैंप में किया गया मरीज को दवा वितरण

आगरा उस्मानी राष्ट्रीय मंच के बैनर तले आठवां मेडिकल कैंप का आयोजन बोदला स्थित राहुल नगर में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सपा शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार द्वारा फीता निशुल्क मेडिकल कैंप कैंप में लगभग 300 मारिज़ो का चेक अप तथा निशुल्क दवाइयां वितरण मेडिकल कैंप में महिला पुरुषों की संख्या काफी रही एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच थायराइड वायरल बुखार बॉडी मैं दर्द आदि को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया स्वामी राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष जावेद उस्मानी ने कहा कि इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंपों से गरीब परिवारों की सहायता होती है अगर हम सभी समाज के बुद्धिजीवी इस तरह के कैंपों का आयोजन समूह से आगरा शहर में करें तो गरीबों को काफी मदद मिल सकती है क्योंकि इस महंगाई के दौर में डॉक्टर की फीस देना इन परिवारों के वश में नहीं है इसलिए हम सभी उस्मानी राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि इस तरह के निशुल्क कैंप लगाकर हम गरीबों की मदद करेंगे जिसमें की दवाइयां भी निशुल्क वितरण की जाएगी समय-समय पर हमारी संस्था इस तरह के कार्य करती रहती है वही कैंप में आए मुख्य अतिथि सपा शहर अध्यक्ष चौधरी बजट निसार में कहा कि इस तरह के कैंपों से गरीब जनता को जो राहत मिलेगी उस ईश्वर खुश होता है क्योंकि ईश्वर ने कहा है कि मेरे बंदों से मोहब्बत करो इस तरह के आयोजन में मुझे उस्मानी रास्ते मठ ने बुलाकर मेरे को इन गरीब लोगों की मदद करने का जो मौका दिया है वह उस्मानी राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं शहर में इस तरह की आयोजन बहुत कम देखने को मिलते हैं निशुल्क मैडिकल कैंप में मेरी जो भी जिम्मेदारी होगी में जरूर पूरी करूंगा क्योंकि गरीब की मदद करना खुद खुदा ने कहा है मैं एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को भी धन्यवाद व्यापक करूंगा कि वह इस तरह से गरीब जनता की मदद कर रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी इलाही बख्श जावेद उस्मानी मोहम्मद उस्मान उस्मानी वहाबुद्दीन उस्मानी हाजी अकबर उस्मानी शमशु उस्मानी सत्तर उस्मानी अजीज उस्मानी हाजी रईस उस्मानी मोहम्मद शरीफ उस्मानी बंटी भाई इलियास गौरी युसूफ उस्मानी शाहिद उस्मानी रिजवान भाई मीनू उस्मानी कादिर उस्मानी अशरफ अहमद अरशद उस्मानी चांद उस्मानी आदि लोग उपस्थित रहे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button