आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा
दयालबाग़ में 300 छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष पौध रोपण कर दिया संदेश
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के विभागाध्यक्ष, वनस्पति विभाग, डॉक्टर सत्येंद्र सोनी के दिशा निर्देशन में आज डेयरी कैंपस में बी एससी एग्रीकल्चर, बी एससी अप्लाइड बॉटनी, वी वॉक डेयरी टेक्नोलॉजी, वी वॉक एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एवं बी एससी के लगभग 300 छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष पौध रोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाए गए। छात्र-छात्राओं ने पेड़ लगाते समय यही संदेश दिया
मां तेरे बिना यह जीवन अधूरा है
मां तू ही सब का आधार है
तेरे बिना सब कुछ सूना है
तू ही तो खुशियों का आधार है।
धरती की कोख से
खिलता है जीवन का रंग
प्रकृति की रक्षा कर
बनाए इसे हर दिल का अंग।।
इस अवसर पर डॉक्टर संजय यादव डॉक्टर अनुराधा पटेल डॉ विजय दलाल एवं डॉक्टर अकबर अली उपस्थित रहे।