टीबी से डरें नहीं, जांच व उपचार कराएं- सीडीओ
- सीडीओ नेहा बन्धु व सीएमओ डा. आशुतोष ने वितरित की पोषण पोटली

मैनपुरी। जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र मैनपुरी के तत्वाधान में लाइफ चेन्जिंग जैनीजा एन०जी०ओ० तथा क्षय रोग विभाग की ओर से बुधवार को निःक्षय दिवस पर पोषण पोटली वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु (आई०ए०एस०), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर०सी०गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा० गौरव अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा शिविर में उपस्थित क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण की गयी तथा निःक्षय मित्र के विषय में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन की इस मुहिम में हम सब को जागरुक होना चाहिए तथा समाज में ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को जो क्षय रोग से पीड़ित हो सकते है उनकी जाँच तथा उपचार पर लाना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आये क्षय रोगियों को अवगत कराया कि शासन द्वारा प्राप्त लाभों तथा परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का एक्स-रे जांच आवश्यक है तथा टी०पी०टी० के माध्यम से क्षय रोग को रोका जा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा० आशुतोष ने माह में बनाये गये निःक्षय मित्रों तथा जनपद में उपचार ले रहे क्षय रोगियों के विषय में अवगत कराया गया तथा शासन द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों को प्राप्त कराया जा रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र गौर (स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डा० गौरव अग्रवाल, डीपीसी मोनिका यादव, डीपीपीएमसी यादवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी विकास चन्द्र गुप्ता, रिषभ सक्सेना, उरयवीर सिंह, मौर्या जी, शशी यादव, अमित चौहान, अवनीश यादव, अमन यादव पूनम यादव, राहुल बाबू, नितिन भदौरिया, राजेश भारद्वाज, सनिल मिश्रा, अंकुर मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत, राजेश राजपूत, शिवानी यादव, प्रिया यादव, मनोज कुमार, मोहित दुबे, आदि उपस्थित रहे।