ललित कला संस्थान में 6 दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला आज से

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के ललित कला संस्थान की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में “लालित्योत्सव” कार्यक्रम श्रृंखला में ९वे कार्यक्रम के रूप में मूर्तिकला विभाग द्वारा 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक 6 दिवसीय राष्ट्रीय मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी द्वारा 14 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी की अध्यक्षता में किया जाएगा। कार्यशाला के संयोजक व मूर्ति कला विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश कुशवाह ने बताया कि इस कार्यशाला में मूर्तिकला के चार राष्ट्रीय व वअंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञ/कलाकारों को देश के विभिन्न संस्थान व प्रदेशों से आमंत्रित किया गया है। जम्मू से आए श्री चंद्र प्रकाश अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वतंत्र कलाकार हैं जो छात्रों को लकड़ी में मूर्ति कला का प्रशिक्षण देंगे। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट के मूर्ति कला के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार स्टोन में छात्रों को कार्य करना सिखाएंगे। फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट्स एम. एस.यूनिवर्सिटी बड़ौदा के सहायक प्रोफेसर श्री अजय कनबल जी कार्यशाला में छात्रों को सिरामिक व टेराकोटा में मूर्ति बनाना सिखाएंगे। बड़ौदा की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वतंत्र कलाकार श्रीमती सोनू अग्रवाल छात्रों को टेराकोटा में मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण देंगी।
ललित कला संस्थान के उप निदेशक डॉ.मनोज कुमार के निर्देशन में व आयोजन सचिव श्री देवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ये कार्यशाला बहुत ही शानदार व उपयोगी सिद्ध होगी, आयोजन समिति के सदस्य के रूप में डॉ. अरविंद राजपूत, डॉ. शार्दुल मिश्रा, पंडित देवाशीष गांगुली, डॉ. शीतल शर्मा, श्री दीपक कुलश्रेष्ठ, श्रीमती पारुल जुरैल, सुश्री महिमा सिंह के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को संभाला जाएगा।