डी ई आई एनसीसी इकाई और आयुष संकाय द्वारा अयोजित रक्तदान महादान शिविर में हुआ 385 यूनिट्स का महादान

जिसने दी है जिंदगी उसका
साया भी नज़र नहीं आता…
यूँ तो भर जाती है झोलियाँ
मगर देने वाला नज़र नही आता..
आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान की एन सी सी इकाई और आयुष संकाय के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर के अंतर्गत 385 यूनिट्स रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में एन सी सी कैडेट्स, संस्थान के छात्र/छात्राओं, अभिभावक, स्टाफ मेंबर्स के अलावा आसपास के रिहायशी इलाकों से आये लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस शिविर का सफल आयोजन मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया । शिविर का आगाज संस्थान वंदना से हुआ, तदुपरांत मुख्य अतिथि 1 यू पी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग और संस्थान निदेशक प्रो सी पटवर्धन ने फीता खोलकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर डी ई आई टेक्निकल कॉलेज और आयुष संकाय के प्रचार्य ने गुलदस्ता और कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर की कमांड अंडर अफसर अर्पित पांडेय ने की, इस दौरान एन सी सी कैडेट्स ने रक्तदान महादान के महत्ता पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। जिसका कुशल संचालन अंडर अफसर चंचल सिकरवार, कैडेट शालिनी और कैडेट खामिनी ने किया।
कर्नल सुहाग ने रक्तदाताओं और कैडेट्स को संबोधित करते हुए एन सी सी कैडेट्स और एन सी सी अधिकारी द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुये अधिक से अधिक जनमानस को इस पुनीत कार्य मे अपनी प्रतिभागिता देने पर जोर दिया। उन्होने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से ही हम अपनी युवा शक्ति को जागरूक बना समाज की एक बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं और असंख्य शुभाशीष प्राप्त कर सकते हैं।
संस्थान निदेशक प्रो पटवर्धन ने भी एन सी सी इकाई की उप्लब्धधियों की सराहना की और शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। शिविर में संस्थान के कुलसचिव प्रो संजीव स्वामी की गरिमामयी उपस्थिति ने रक्तदाताओं और कैडेट्स के उत्साह और मनोबल में चार चांद लगा दिए।
डी ई आई टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य श्री मेजर सिंह ने अपने उध्बोधन में दो अमूल्य दान, समय दान और रक्तदान की चर्चा करते हुए समझाया कि दोनों में सिर्फ प्राणिमात्र ही प्राणिमात्र की सहायता कर सकता हैं। दयालबाग शिक्षण संस्थान की एनसीसी इकाई के अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने अपने सम्बोधन में रक्तदान क्यों आवश्यक है और इसके क्या फायदे हैं बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसमें अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कैप्टन मनीष ने कैडेट्स और अन्य छात्र छात्राओं को बताया कि विज्ञान के युग मे अभी भी कृतिम रक्त की परिकल्पना सम्भव नही है और प्राणिमात्र ही इसका एक मात्र स्रोत है।
रक्तदान शिविर के दौरान १ यु पी वाहिनी एन सी सी के हवलदार विनय, मेजर प्रीतम सिंह (सेवानिवृत) उपस्थिति ने कैडेट्स के मनोबल में अभूतपूर्व जोश भर दिया। शिविर में रक्तदान के साथ साथ मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइंट भी रहा।
शिविर में 100 छात्राओं, महिला स्टाफ कर्मियों और 285 छात्रों और पुरुष स्टाफ ने महादान किया और कुल 385 यूनिट्स रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया।
महादान शिविर का सफल संचालन कैडेट ध्रुव देव, कैडेट शिवम वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर रिशांक राणा, अंडर ऑफिसर गौरी अग्रवाल, आकांक्षा सिसोदिया, दीप्ति यदुवंशी ने किया। शिविर में भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान भी किया। इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रमुख श्री ओम प्रकाश चौधरी, डायरेक्टर राहुल चौधरी की उपस्थिति भी सराहनीय रही। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सार्जेंट प्रशांत, लगन, शालिनी शर्मा, सुहानी सिंह, विनय गौतम, प्रशांत, तमन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।