रामलीला कमेटी ने की सुरक्षा की मांग, कहीं हो न जाए महाभारत, पुलिस तैनात
आगरा। उत्तर भारत की सबसे प्रसिद्ध रामबारात आगरा की है। रामलीला में महाभारत की आशंका के चलते रामलीला कमेटी ने सुरक्षा की मांग की थी। मांग पर बारादरी में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है। रामबारात तक पुलिस की गारद वहां पर तैनात रहेगी। ताकि कोई विवाद न हो। संपत्ति को लेकर रामलीला कमेटी और मनकामेश्वर प्रबंधन के बीच कई साल से विवाद चल रहा है। रामलीला के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। श्री मनकामेश्वर मंदिर से सटे परिसर को बारादरी कहते हैं। आगरा की रामलीला और रामबारात का इतिहास काफी प्राचीन है। बारादरी में ही रामलीला का सामान रखा जाता था। मुकुट पूजन कार्यक्रम बारादरी से शुरू होता है। बारादरी संपत्ति किसकी है। इसको लेकर विवाद हुआ था। विवाद की शुरूआत
वर्ष 2013 में हुई थी। मुकदमा लिखा गया था। विवाद की शुरूआत बारादरी पर बोर्ड लगाने को लेकर हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मुकदमेबाजी तक जा पहुंची थी। इसके बाद दुकान लगाने को हटाने को लेकर भी विवाद हुआ था। रामलीला के कलाकारों का श्रृंगार यहां पर होता है। रामबारात की शुरूआत ही मनकामेश्वर मंदिर से होती है। प्रभु के स्वरूपों का श्रृंगार बारादरी में होता है। रामलीला का सामान यहां रखा जाता है।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि बारादरी में सशत्र पुलिस गारद तैनात की गई है। ताकि कोई विवाद न हो।