आगराउत्तर प्रदेश

कवि सम्मेलन में बही प्रेम की धारा, मंत्रमुग्ध रहे लोग

आगरा में श्री 1008 चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट एम.के.पुरम पश्चिमपुरी में क्षमावाणी पर्व एवं कलशाभिषेक हुए l जलयात्रा जैन मंदिर से एम.के पुरम से घूमती हुई मन्दिर जी पर समाप्त हुई, ढ़ोलवालो के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति करी l शांतिधारा की बोली संतोष जैन, प्रियांक जैन ने ली l

पंडित आशुतोष शास्त्री जी ने आए भक्तों को उत्तम क्षमा वाणी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि दशलक्षण पर्व में हर पर्व का अलग महत्व है, सभी उसका पालन करते हैं। अंत में आता है क्षमावाणी पर्व। उत्तम क्षमा के दिन की जाने वाली क्षमा याचना से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। क्षमावाणी पर्व पर सभी दिल से मांगी गई क्षमा हमें सज्जनता और सौम्यता के रास्ते पर ले जा‍ती है। आइए, इस क्षमा-पर्व पर हम अपने मन में क्षमाभाव का दीपक जलाएं और उसे कभी बुझने न दें ताकि क्षमा का मार्ग अपनाते हुए धर्म के रास्ते पर चल सकें। अत: हम दोनों ही गुण स्वयं में विकसित करें, क्योंकि कहा जाता हैं कि माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला होता है। मन्दिर समिति ने वृद्धजन एवं त्यागी व्रतियों का भी सम्मान किया गया है l

विराट कवि सम्मेलन में आज कवियों ने सबरस मुड़सानी, मनोज चौहान मैनपुरी, अमित शुक्ला रीवा, अपरजिता सिंह इटवा, पुनीत पांचाल बल्लभगढ़,आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में कवियों ने खूब वाहवाही लूटी। कोई देश भक्ति तो कोई भाईचारा की कविता सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। अमित शुक्ला रीवा ने कवियत्री से सुनाया बाल व्याह जैसी कुप्रथा तो बंद हो गयी है, वृद्ध व्याह भी तो अब बंद होना चाहिए l इसके बाद सभी कवियों ने बारी-बारी से अपनी एक से बढ़कर एक काव्य रचना को सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। देर रात तक दर्शक डटे रहे। मंच संचालन राहुल जैन ने किया l बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किये और बच्चों को त्यागी व्रती को सम्मानित किया गया l

इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश जैन, पंकज जैन, अमित जैन, शैलेन्द्र जैन, अनुराग जैन, महामंत्री राहुल जैन, संजय जैन, विशाल जैन, सचिन जैन, विपिन जैन, अमर जैन, दीपक जैन, रवि जैन, अमित जैन तहसील,मनीष जैन, विवेक जैन, सुरेंद्र जैन मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन एवं राहुल जैन एवं महिलाओ मे सीमा जैन, उपासक महिला मण्डल और सकल जैन समाज मौजूद था l

Share this post to -

Related Articles

Back to top button