देश दुनियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उत्तराखंड राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को यादकर किया नमन

रुड़की।उत्तराखंड गठन के लिए चले आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से बलिदान हुए राज्य आंदोलनकारियों की तीसवीं बरसी पर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित राज्य शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि पहुंचे उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के लिए उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को काफी यातनाएं सहनी पड़ी थी।उत्तराखंड राज्य गठन के बाद आज तेजी से उत्तराखंड विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि जिन राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ,उनकी कुर्बानियों को कभी बुलाया नहीं जा सकता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आंदोलन में बलिदान हुए नागरिकों की प्रतिमाएं स्थापित करने की भी घोषणा की।उन्होंने शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा स्थल का भी शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के मूल स्वरूप को बचाने के लिए उनकी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।उनके कार्यकाल में राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं तथा पवित्र देवभूमि उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे,इस दिशा में भी उनकी सरकार बेहतर तरीके से कार्य कर रही है।शहीद स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा शहीद उत्तराखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ०रमेश पोखरियाल निषंक,उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,राष्ट्रीय लोकदल के सांसद चंदन चौहान,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,यूपी एमएलसी वंदना वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता विनय रोहिला,लोकदल मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक,राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी,हर्ष प्रकाश काला,मनोज नायक,चौधरी रविंद्र पनियाला,युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता व प्रधान कमला बमोला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button