एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकालने वाले दो शातिर दबोचे
आगरा। भाई साहब शायद कैश नहीं है। आप चेक कर लीजिए। मेरे कार्ड से तो नहीं निकला। ग्राहक को बातों में फंसाया और उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ इसी अंदाज में वारदात करने वाले दो शातिरों ने न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा है। शातिर कार से चलते थे। एक जिले में वारदात के बाद दूसरे में पहुंचकर होटल में रुकते थे। आरोपियों के पास से 75 एटीएम कार्ड हैं। ये उन ग्राहकों के हैं जिनके कार्ड शातिरों ने पिछले दिनों बदले थे।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि 11 अगस्त को दयालबाग स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में घटना हुई थी। एक व्यक्ति कैश निकालने गया था। उसका कार्ड एटीएम में फंस गया। तभी एक व्यक्ति आया। मदद करने के बहाने उसने ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल दिया। जब खाते से 25
हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तब उसे जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सर्विलांस की मदद से उन्हें पकड़ा है।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि सुल्तानपुरी, दिल्ली निवासी संजय कुमार व सोनू (हिसार, हरियाणा) को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक कार, 75 एटीएम कार्ड, 2700 रुपये, दो मोबाइल आदि सामान मिला।