13 अक्टूबर को होने वाले ब्राह्मण महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित
आगरा 13 अक्टूबर को होने वाले ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन को सफल बनाने एवं तैयारी को लेकर एक बैठक संगठन के आयोजकों द्वारा नागेंद्र उपाध्याय जी के प्रतिष्ठान उपाध्याय प्रॉपर्टी लिंकर्स कालिंदी विहार, आगरा पर संपन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखते हुए सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की जिसमें मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि एवं सम्मेलन में आने वाले सभी विप्र बंधुओ का स्वागत व प्रसादी की व्यवस्था को लेकर विचार किया गया।
बैठक में आयोजकों द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए निवेदन किया गया कि इस बाह्मण महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसको सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें और सभी से यह भी आग्रह किया गया कि यह कार्यक्रम हमारा नहीं ,आपका है, इसलिए समाज के हर व्यक्ति से जुड़ने के लिए इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म , समाचार पत्रों के माध्यम और लोगों से व्यक्तिगत मिलकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
और बैठक में यह भी कहा गया कि यदि आप अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वाभिमान बचाए रखना चाहते हैं, तो आप सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर महासम्मेलन की गरिमा बढ़ानी होगी। आप लोग यह इंतजार ना करें कि हमारे पास बुलावा नहीं आया है यदि सूचना किसी भी माध्यम से आपको मिलती है, तो उसी को आमंत्रण पत्र समझ कर आना है और अपना स्वाभिमान बचाने के लिए 13 अक्टूबर को होने वाले ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहना है।
बैठक में मुख्य रूप से मनोज शर्मा ,डॉ जे पी मिश्र, नागेंद्र उपाध्याय,पवन शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा ,संजय शर्मा,सत्येंद्र उपाध्याय, राहुल लवानियां, संतोष शर्मा, भावना शर्मा, अशोक शर्मा, अजय शर्मा, मोनू उपाध्याय,धर्मेन्द्र शर्मा आदि लोग अपस्थित थे।