आगरा

मोर मुकुट मिष्ठान भंडार हुआ बंद

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) टीम का नोटिस पहुंचने से शनिवार दोपहर एक बजे से पहले कमाला नगर स्थित वी मोर मुकुट मिलान भंडार बंद हो गया। टीम ने मिष्ठान संचालक के स्वजन को नोटिस रिसिव कराया। इस प्रतिष्ठान पर टूटा काजू में कीड़े मिलने, केसर बर्फी सहित चार नमूने असुरक्षित मिले हैं। मिल्क केक का नमुना अधोमानक मिला है। वहीं तीन लेब में 200 नमूनों की जांच लंबित है। यह सूची डीएम को उपलब्ध कर दी गई है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button