सपा को ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतारना पड़ा महंगा?
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में सपा ने 63 सीटों में केवल चार मुस्लिम प्रत्याशी दिए लेकिन केवल नौ सीटों के उपचुनाव में सपा ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए चार सीटों पर अल्पसंख्यक वर्ग के प्रत्याशी उतारे। यह सीट फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी और मीरापुर हैं। माना जा रहा है कि सपा को यह कार्ड उल्टा पड़ गया। चार में केवल एक मुस्लिम प्रत्याशी को जीत मिली लेकिन बाकी सीटों पर भाजपा के नारे बटेंगे तो कटेंगे से नुकसान हुआ।
फूलपुर में खुद भी हारे
फूलपुर सीट कांग्रेस मांग रही थी लेकिन सपा ने खुद ही यहां प्रत्याशी उतार दिया। यहां पर सपा का मुस्लिम प्रत्याशी आने से भाजपा को फायदा हुआ। खैर में सपा ने दलित प्रत्याशी चारू केन को टिकट दिया कांग्रेस से आई चारू केन इस बार भी नंबर दो पर ही रहीं। मझवां में बिंद प्रत्याशी सपा ने दिया, उसकी रणनीति थी कि बाकी पीडीए भी साथ आएगा लेकिन भाजपा ने सेंधमारी कर दी।