आगरा। सरबंस दानी साहिब ए कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 5 जनवरी को केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से गुरुद्वारा बालूगंज तक उल्लास पूर्ण वातावरण में निकाला जाएगा।
नगर कीर्तन में जहां एक ओर आगरा के समस्त गुरुद्वारों के अतिरिक्त हाथरस,अलीगढ़,मथुरा,भरतपुर, टूंडला के जत्थे के अलावा सिक्ख जत्थे बंदियों के जत्थे शामिल होंगे।सबसे बड़ा जत्था सेवक जत्था गुरुद्वारा गुरु का ताल का होगा।नगर कीर्तन में जहां संत सिपाही रंजीत अखाड़ा के नौजवान पुरातन युद्ध कला का प्रदर्शन करेंगे। स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त आगरा की झांकी नगर निगम से आएगी साथ ही नगर कीर्तन के अंत में नगर निगम की वर्दी में सफाई कर्मी पूरे मार्ग से कूड़ा इकट्ठा करते चलेंगे।
गुरु पंथ के दास के बच्चे पालकी के आगे सफाई करते चलेंगे।
नानक पाडा गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी एवं पंच प्यारे गुरुद्वारा काछी पूरा से आएंगे। डी वी संतोख सिंह खालसा, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल माई थान,नानक पाड़ा गुरुद्वारे के बच्चे एवं बच्चियों शामिल होगी।मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि नगर कीर्तन में केसरिया पगड़ी एवं महिलाएं पीली चुन्नी पहन कर आएगी।उन्होंने आगे बताया कि परमात्मा सिंह अरोरा व्यवस्था प्रमुख के रूप में नगर कीर्तन की व्यवस्था देखेंगे। कंट्रोलिंग वात्सलय उपाध्याय एवं राणा रंजीत सिंह अपने साथियों के साथ नगर कीर्तन को व्यवस्थित करेंगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर कीर्तन के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्शन की एडवाइजरी जारी की।इस अवसर पर नगर निगम की टास्क फोर्स ने नगर कीर्तन मार्ग पर सहयोग करने की जनता से अपील की। आज गुरुद्वारा परिसर में बच्चों बच्चियों ने फूल की सेवा की
संत बाबा प्रीतम सिंह,प्रधान कंवल दीप सिंह एवं ज्ञानी कुलविंदर सिंह , पाली सेठी कंवलजीत पुरी,रौनक वाधवा,ने समस्त आगरा वासियों को नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की है।