लखनऊ
चरैवेति चरैवेति पुस्तक का विमोचन
लखनऊ। महामना मालवीय मिशन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण श्रीवास्तव के जीवन पर आधारित पुस्तक चरैवेति चरैवेति का विमोचन स्वांत रंजन जी अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,डॉ दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयुक्त द्वारा किया गया। इसमें उनके समाज सेवा संबंधी कार्यों को रेखांकित किया गया है। प्रभु नारायण श्रीवास्तव मुख्य अभियंता पॉवर कार्पोरेशन से अवकाश प्राप्त हैं। इस अवसर पर कौशल जी प्रांत प्रचारक, निलिमा श्रीवास्तव,रिचा, प्रज्ञा,नीरज ,गौरव,
हरिशंकर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष मालवीय मिशन,अवनीश सिंह विधान परिषद सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।