आगराउत्तर प्रदेश

चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर दबोचा

आगरा। डौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगला देव हंस अंडरपास के पास से एक बाइक चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। इसकी कब्जे से एक एस्लेंडर बाइक बरामद की गई है।
प्रभारी निरीक्षक डौकी तरुण धीमान के मुताबिक गुरुवार को डौकी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के लिए सर्विस रोड पर नगला बेहड से बाजीदपुर अंडरपास की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए नगला देव हंस शमशान घाट अंडरपास के पास से एक युवक
को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक काली स्प्लेंडर बरामद की गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शनि पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम गेहनू थाना डौकी बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह बाइक उसने भगत जी के मंदिर निंबोहरा के पास से गत दिवस चोरी की थी। इस मामले में हाकिम सिंह पुत्र नत्थीलाल द्वारा थाना निबोहरा में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button