उत्तर प्रदेश

मेघालय के राज्यपाल से मिले राज्य सूचना आयुक्त, काशी के विकास पर हुई चर्चा

काशी। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने काशी सर्किट हाउस में मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजय शंकर से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर ब्रह्मदेव राम तिवारी आई ए एस भी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कई वर्ष पहले अपनी काशी यात्रा का उल्लेख किया। नब्बे के दशक में वह सांसद के रूप में काशी प्रवास पर आए थे। उस समय काशी विश्वनाथ धाम में कॉरिडोर निर्माण की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। इस नवनिर्माण के बाद वह पहली बार काशी आए। राज्य सूचना आयुक्त ने राज्यपाल को कॉरिडोर निर्माण के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पहले पांच हजार स्क्वायर फीट में बना मंदिर परिसर अब पांच लाख स्क्वायर में विस्तृत हो गया है। पहले गंगा घाट से स्नान कर संकरी गलियों से होते हुए मंदिर आना होता था। अब गंगा घाट से विश्वनाथ मंदिर जुड़ गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य गर्भगृह में नक्काशीदार खंभों के पीछे की दीवार पर साहित्य और पाषाण शिल्प का अनूठा संगम है।
गैलरी के पूर्वी हिस्से में शिव महिम्न स्तोत्र और संध्या वंदन का विधान संगमरमर के पत्थर पर उकेरा गया है। दक्षिणी हिस्से में संगमरमर से उकेरी गई थ्रीडी आकृतियों में बाबा विश्वनाथ और माता गंगा से जुड़े प्रसंगों को दर्शाया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button