उत्तर प्रदेशहाथरस

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना हेतु करे साक्षात्कार

हाथरस। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मे संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के संचालन हेतु डीआरपी (डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन) का चयन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत कार्य करने के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कृषि/खाद्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा/डिग्री/खाद्य प्रौद्योगिकी में अनुभव विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराना आदि अथवा डीपीआर तैयारी में प्रासंगिक ज्ञान / अनुभव के साथ किसी भी क्षेत्र मे स्नातक या समकक्ष डिग्री के साथ सम्बन्धित ब्लॉक के आवेदक को और अनुभव को महत्व दिया जायेगा। 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, में जमा कर सकते है साथ ही कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिये। चयन में एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी, चयन के उपरान्त योजनान्तर्गत डीआरपी को प्रति प्रोजेक्ट 20000 रू० दो समान किस्तों में मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button