उत्तर प्रदेशहाथरस

आगामी त्यौहारो को लेकर धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात व होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत क्षेत्र के धर्मगुरूओं, ग्राम प्रधानों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों एवं व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान चेयरमैन नगर पालिका सिकन्द्राराऊ/पुर्दिलनगर, उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ, एसडीओ विद्युत विभाग, राजकीय चिकित्साधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ एवं क्षेत्र के धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली, शब-ए-बारात को सकुशल/शान्ति पूर्वक मनाने एवं त्यौहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई । मीटिंग के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर त्यौहारों के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से फीडबैक लिया गया तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई । मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से वार्ता कर अनुरोध किया गया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दे । बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ द्वारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया गया तथा मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । मीटिंग में उपस्थित लोगों को बताया गया कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के ना निकाले जाये, होली रखने वाले स्थान निर्विवाद हो जहाँ पूर्व मे होली रखी जाती थी वही पर रखी जाए । साथ ही बताया गया कि होली व शब-ए-बारात त्यौहार के दौरान जूलूस आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सके और शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराये जा सके । तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । साथ ही बताया गया कि त्यौहारों के दौरान अवैध शराब का सेवन बिल्कुल ना करें यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकती है । मीटिंग में उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने तथा सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को सचेत/जागरूक किया गया तथा सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करने हेतु बताया गया ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button