
गोंडा। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री और गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर विकास खण्ड मुजेहना जनपद गोण्डा के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अतुल कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा सहित अन्य अधिकारी,शिक्षक, अभिभावक,बच्चे और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पाण्डेय शिक्षा विद एवं विद्यालय के बच्चों अशिमा वर्मा एवं करन यादव द्वारा किया गया।