कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्ष होंगे सशक्त, तय कर सकेंगे उम्मीदवार

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में हुई बैठक में भरा जोश l छह माह के कामकाज पर तय होगा भविष्य
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने भरोसा दिया कि संगठन को हर स्तर पर सशक्त किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके भी कामकाज का आकलन हर तीन माह में किया जाएगा। छह माह तक बेहतर कार्य नहीं करने वाले जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया जाएगा। इसी तरह कमेटी में शामिल पदाधिकारी जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाली तीन बैठक में लगातार अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें पद से हटाया जा सकेगा। बैठक के दौरान तय किया गया कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कार्यालय खोलेगी। जिन जिलों में अभी तक कार्यालय नहीं है, वहां भी इंतजाम किया जाएगा। ब्लॉक कार्यालय में आने वाली हर शिकायत का निस्तारण कराया जाएगा। ब्लॉक कमेटी के सदस्य आपस में एक-एक दिन कार्यालय में बैठेंगे और सुनवाई भी करेंगे।