आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा ने भरी हुंकार, पुरानी पेंशन की माँग को लेकर बेसिक शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

डीके श्रीवास्तव

आगरा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय आगरा पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों, मातृ शक्ति ने जंगी प्रदर्शन किया कर पुरानी पेंशन सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी। जिसमें प्रमुख रूप से कैशलैस चिकित्सा सुविधा, प्रमोशन, चयन वेतनमान, नियम विरुद्ध शिक्षकों पर कार्यवाहियों पर रोक, जनपद के अंदर सामान्य ट्रांसफर आदि मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसीएम तृतीय नीलम तिवारी को सौंपा। जनपद के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय की कार्य प्रणाली पर भी निशाना साधा। कार्यक्रम का संचालन हरिओम यादव ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजयपाल नरवार और बलवीर सिंह रहे। इस दौरान मुख्य रूप से बृजेश शुक्ला सह संयोजक , सुखवीर चाहर, केके इंदौलिया, दिगम्बर सिंह, प्रदीप यादव, मांगीलाल, परमवीर, अमृत पाल, लक्ष्मण सिंह, डॉ सोनवीर, अभय चौधरी, अनंगपाल तोमर, पवन परमार, सतेंद्र राजावत, भोला सिंह यादव, गजराज गुर्जर, लोकेंद्र शर्मा, डॉ जगपाल, बलदेव सिकरवार, ऊषा चाहर, सीता वर्मा, मंजीत चाहर, अशोक शर्मा, डॉ योगेश चाहर, राशिद अहमद, केके चाहर, प्रदीप भदौरिया , पुनीत अरोड़ा, ममता यादव, वीरेन्द्र सोलंकी, अरुण प्रसाद, सुनील राणा, प्रशांत राजपूत, अवनेश कुमार, मनोज उपाध्याय, हेमंत सिंह, भरत सिंह, अजीत नौहवार, सोमेंद्र सिंह कुशवाह, दिलावर, चतर सिंह, महेंद्र बघेल, आलोक दुबे, बनवारी, जितेन्द्र चौधरी,सुनील रावत, योगेन्द्र सिकरवार, ममता रानी, विवेक प्रताप, श्याम सुंदर भाटिया, मीनू परिहार, निधि, नीतू सिंह, कमल नयन,आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button