उत्तर प्रदेशमथुरा

गिरिराज जी की तलहटी में दो दर्जन से अधिक बंदरों की मौत, मचा हड़कंप

आशू कौशिक

मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग गिरिराज जी की तलहटी गोविंद कुंड के समीप 25 से अधिक बंदरों की एक साथ मौत से हड़कंप मच गया। बंदरों की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पशु चिकित्सक पहुंच गए। कई बंदरों को इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं तलहटी में बंदरों की मौत के बाद गोरक्षक दल के सदस्यों ने आक्रोश जताया है। इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल के समीप रहने वाले विदेशी कथित साधु के भेष में रह रहे एक नागरिक को एयरगन के साथ गिरफतार किया है। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की दोपहर को गांव आन्यौर से एक किलोमीटर आगे गिरिराज जी की तलहटी मेें एक साथ कई बंदर दम तोड़ने लगे, बंदरों की एक साथ मौत को देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गोरक्षक दल के धीरज कौशिक, माधव सिंह पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया। जिसमें पशु धन प्रसार अधिकारी स्वेता मोहन के निर्देशन में टीम ने कई बंदरों को उपचार दिया। कई बंदरों की गंभीर हालत होने पर इलाज केे लिए भर्ती कराया। इस अवसर पर माधव सिंह ने बताया कि बंदरों की मौत के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं इस मामले में पुलिस ने गिरिराज जी की तलहटी के समीप बने आश्रम से विदेशी नागरिक कथित साधु को गिरफतार किया है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस को गोरक्षक माधव सिंह ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी
बंदरों की मौत का कारण पता नहीं चला है। जिन बंदरों को इलाज की जरूरत थी, उनको उपचार दिया गया है। बंदरों को हॉस्पीटल ले जाकर मौत का कारण पता चलेगा। एक बंदर के सिर नाजुक जगह में लगी मिली है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। धार्मिक क्षेत्र में बंदरों को नुकसान पहुंचाना अफसोस जनक है।

स्वेता मोहन, पशुधन प्रसार अधिकारी (गोवर्धन )
थाना गोवर्धन क्षेत्र में आन्यौर गांव के पास गोविंद कुंड पर मृत अवस्था में कई बंदर मिले हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को बताया गया कि घटना स्थल के समीप एक विदेशी बाबा रहता है। जो कि एयर गन का प्रयोग करता है। उक्त बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की रही है। बंदरों की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

त्रिगुण विसेन, एसपी देहात (मथुरा )

Share this post to -

Related Articles

Back to top button