उत्तर प्रदेशहाथरस
सादाबाद में एसडीएम ने कालाबाजारी के लिए जा रहे सरकारी राशन के चावल के दो ट्रक पड़के

सादाबाद। मिड डे मिल चावल की कालाबाजारी के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीएम संजय कुमार ने कडी कार्यवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसावर क्षेत्र में स्थित एक राशन डीलर के यहां से कालाबाजारी के लिए जा रहे सरकारी राशन के चावल से भरे दो ट्रक मौके से पकड़े। बताया जाता है कि दोनों ट्रकों में 500 से अधिक चावल के कट्टे थे। यह चावल स्कूली बच्चों के मिड डे मील के लिए थे। एसडीएम ने दोनों ट्रकों को बिसावर पुलिस चौकी को सौंप दिया है। साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग को भी सूचित करते हुए जिलाधिकारी को भी इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।