उत्तर प्रदेशमथुरा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया गोवर्घन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरक्षण
आशु कौशिक

मथुरा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को गिरिराज जी की शरण में पहुंचे।जहा उन्होंने गोवर्घन के मानसी गंगा मन्दिर पर पहुंचकर गिरिराज महाराज की सपत्नीक पूजा अर्चना की।और उसके बाद गोवर्घन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्घन पर पहुंचे।जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया।तो वही कुछ खामियां मिलने पर उनको सही करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मरीजों का हाल चाल जाना।और डयूटी पर तेनात स्टाफ को समय से डयूटी पर आने के निर्देश दिए।डिप्टी सीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया।वहीं डिप्टी सीएम के अचानक पहुंचने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड़कंप मच गया।निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप रहा।वहीं निरीक्षण के दौरान सीएमओ संजीव यादव मौजूद रहे।